Disha patani: Biography in hindi

Disha patani भारतीय फिल्म जगत की के एक चर्चित और सफल अभिनेत्री है । अपनी खूबसूरती और प्रतिभाशाली अभिनय के दम पर फिल्म जगत मैं अपना खास पहचान बनाई है। दिशा अब मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में ही काम करती है। लेकिन उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत “Loafer” फिल्म से की थी, जो की साल 2015 मैं रिलीज होने वाला एक तेलुगू फिल्म था।

प्रारंभिक जीवन और परिवार

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 में उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। उनका पालन पोषण एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ, जहां उनके पिता जगदीश सिंह पटानी एक पुलिस अधिकारी हैं और उनके माता पदमा पटानी एक हेल्थ इंस्पेक्टर हैं। उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है, बड़ी बहन का नाम Khusboo Patani है और वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हैं, और छोटा भाई का नाम Suryansh पटानी है। दिशा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से की है।

Career

दिशा पाटनी ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उनकी पहली फिल्म थी “Loafer” जो एक तेलुगू फिल्म थी, यह फिल्म 2015 में परदे पर आई थी।

Loafer: यह तेलुगु फिल्म दिशा पटानी की करियर की पहली फिल्म, इस फिल्म के जरिए वह अभिनय की दुनिया में अपना पैर रखा था। यहां पर दिशा लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आई थी और उनके साथ यहां आपको तेलुगू स्टार वरुण तेज लीड रोल में देखने को मिलते हैं। फिल्म का डायरेक्टर, Puri Jagannath और प्रोड्यूसर C. Kalyan थे।

M. S. Dhoni: The Untold Story:
साल 2016 में रिलीज हुई या फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवनी पर आधारित एक फिल्म है। यह फिल्म दिशा के लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुआ और इस फिल्म में उनकी अभिनय बेहद प्रशंसनीय थी। इस फिल्म का डायरेक्टर नीरज पांडे थे और इसे अरुण पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। यहां पर दिशा पटानी के साथ कई और सितारे शामिल थे जैसे Sushant Singh Rajput, Kiara Advani, और Anupam Kher। फिल्म को 104 करोड़ में बनाया गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ की कमाई की थी।

Kung fu Yoga: कुंग फू योगा 2017 की एक चाइनीस एक्शन, एडवेंचर, और कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म दिशा पटानी के नाम को और ऊंचाई पर ले गया। इस फिल्म में दिशा के साथ कई और सुपरस्टार देखने को मिलते हैं जैसे Jackie Chan, Miya Muqi, Sonu Sood, Lay Zhang और Aarif Rahman। यह फिल्म मंडारिन, हिंदी, और इंग्लिश भाषा में अनुवाद किया गया था। इस फिल्म का डायरेक्टर Stanley Tong थे और जैकी चैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म में दिशा पटानी के साथ सोनू सूद और अमायरा दस्तूर जैसे भारतीय कलाकार नजर आए थे। कुंग फू योगा, 474 करोड़ में बनी यह फिल्म दुनिया भर में कुल मिलाकर 1200 करोड़ की कलेक्शन की थी।

इस फिल्म के बाद दिशा दुनिया भर में जानी गई। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्म किए जिनमें Baghi 2, Bharat, Malang, Radhe, Villain Returns, Yadha, Kalki 2898AD, और Kanguva जैसे फिल्म शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top